Hindi, asked by elsa827, 11 months ago

Pakshi Azad Rahana Chahte Hain Humne Kat kar lete hain pakshiyon ke dard Apne lockdown ke Samay mahsus kiya Hoga Apne Anubhav likhe

Answers

Answered by bhatiamona
4

पक्षी आज़ाद रहना चाहते हैं हमने कैद  कर लेते हैं पक्षियों के दर्द अपने लॉक डाउन के समय महसूस किया होगा अपने अनुभव लिखे:

हम अपने शोक के लिए पक्षियों को पिंजरे में कैद कर रख लेते है , पर हम एक बार भी नहीं यह सोचते है की उन्हें आज़ादी उन्हें भी पसंद है| उन्हें भी अपने हिसाब से उड़ना अच्छा लगता होगा|

आज लॉक डाउन चलते हुए बहुत सी बाते समझ भी आ गई और महसूस भी होता है की गुलामी क्या होती है| आज महसूस हो रहा है , काश हमें भी बहार निकले , हम भी घूमना चाहते है | अपनों से मिलना चाहते है, जिन्हें देखे हुए 2 ही महीने हुए है लेकिन ऐसा लग रहा की बहुत साल हो गए है| आज अपने को बहुत शर्मिंदा महसूस हो रहा है, धरती , प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने की सज़ा मिल रही है| किसी के साथ गलत करना तो वापिस सज़ा जरुर मिलती है|

आज हम मनुष्य अपने घरों में कैद है और पशु-पक्षी खुश हैवो आज़ाद है आज़ादी से चैन की सांसे ले रहे है | लॉक डाउन के बाद वातावरण शुद्द है| आज हमारी धरती , प्रकृति बहुत खुश है | साफ , सुथरी , प्रदुषण नहीं आज वह चैन की साँस ले रही है | जो सांसे हमने उससे छीन ली थी , आज वह आज़ाद है| आज पशु-पक्षी सब आज़ाद है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16578074

लॉक डाउन से पहले और बाद में अपने आसपास के वातावरण में आए बदलाव के बारे में 150 शब्दों में लिखिए​

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/16326984

Lockdown me kuch bitaye hue pal par paragraph writing

Similar questions