pakshiyon ka palna uchit hey ya nahi? apne vichar liko.please say the answer
Answers
Answered by
3
मेरे विचार में पक्षियों को पालना अनुचित है क्योंकि पक्षी स्वछन्द आकाश में विचरण करने हेतु बने हैं | पिंजरे में पालकर हम उनकी आज़ादी में खलल डालते हैं | पक्षी पालतू जानवर नहीं हैं जिन्हें घर में पाला जाता है |
पक्षी तो ईश्वर द्वारा आकाश में विचरण कर तथा अपना नीड बना अपने बच्चों का पोषण कर उन्मुक्त गगन में उड़ान भरने हेतु रचे गए हैं | हमें पक्षियों को पिंजरे में बंद कर उनकी आज़ादी नहीं छीननी चाहिए अपितु हमें गर्मियों में कटोरी में पानी रखकर पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रबंध करना चाहिए | इस प्रकार हम उन्हें कैद में रखे बिना उनकी स्वछंद प्रवृत्ति का आनंद ले सकेंगे !
पक्षी तो ईश्वर द्वारा आकाश में विचरण कर तथा अपना नीड बना अपने बच्चों का पोषण कर उन्मुक्त गगन में उड़ान भरने हेतु रचे गए हैं | हमें पक्षियों को पिंजरे में बंद कर उनकी आज़ादी नहीं छीननी चाहिए अपितु हमें गर्मियों में कटोरी में पानी रखकर पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रबंध करना चाहिए | इस प्रकार हम उन्हें कैद में रखे बिना उनकी स्वछंद प्रवृत्ति का आनंद ले सकेंगे !
Answered by
1
Hi
Here is your answer.
पक्षियों को पालना उचित नहीं है क्योंकि पक्षियों को भी अपनी आजादी फ्री होती है जिस प्रकार से हमें अपनी आजादी फ्री है प्रिय है उसी प्रकार से बच्चों को भी अपनी आजादी प्रिय होती है और वह पिंजरे बंद में नहीं रह सकते इसलिए पक्षियों को पालना उचित नहीं है। पक्षी खुले आसमान में उड़ना चाहते हैं।
यह थे मेरे विचार।
I hope this helps you.
Here is your answer.
पक्षियों को पालना उचित नहीं है क्योंकि पक्षियों को भी अपनी आजादी फ्री होती है जिस प्रकार से हमें अपनी आजादी फ्री है प्रिय है उसी प्रकार से बच्चों को भी अपनी आजादी प्रिय होती है और वह पिंजरे बंद में नहीं रह सकते इसलिए पक्षियों को पालना उचित नहीं है। पक्षी खुले आसमान में उड़ना चाहते हैं।
यह थे मेरे विचार।
I hope this helps you.
AnuragParmar:
Thanks
Similar questions