Hindi, asked by Alia9087, 11 months ago

Pakshiyon ok palna uchit nahi hai

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

पक्षियों को पालना उचित है क्योंकि हम उसे स्वतंत्र रूप से पालते हैं जिससे वह अपनी स्वतंत्रता महसूस कर सकते हैं जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होती ,

वह कभी भी उड़कर कहीं भी जा सकते हैं कहीं भी दाना चुगने जा सकते हैं कहीं भी पानी पीने जा सकते हैं और फिर वापस घर आ कर रह सकते हैं

जिससे हमें भी कोई परेशानी नहीं होगी और उन्हें भी कोई परेशानी नहीं होती पक्षियों को पालना उचित है किंतु पक्षियों को पिंजरे में पाना अनुचित है ,

क्योंकि ईश्वर हमें किसी की आजादी को हनन करने का अनुमति नहीं देती नियमों के विरुद्ध होगा प्रकृति हमें बहुत बिजी रहती है हम प्रकृति से ही बने हैं और हमें प्रकृति के नियम को की अवहेलना नहीं करनी चाहिए हमें प्रकृति के नियम का पालन करना चाहिए हमें किसी को बंदी बनाकर नहीं रखना चाहिए नहीं प्रकृति के साथ कोई खिलवाड़ या उनका कोई हनन करना चाहिए ईश्वर के भी नियमों के खिलाफ माना जाता है कि

हमें पक्षियों को पिंजरे में नहीं रखना चाहिए अगर कोई व्यक्ति को पिंजरे में रखा जाए जैसे अभी सलाखों के पीछे रखा जाता है तो वह उनके गुनाहों के अनुसार उनको दी गई सजा है ताकि उनको उनके उस गुनाह के बदले मिली गई सजा के द्वारा उन्हें एक सीख मिले जिससे वह काम दोबारा ना करें और भला इंसान बने

Hope its help u.

This Answer is error free Answer.

धन्यवाद

Explanation:

◼⬛Be Brainly⬛◼

Similar questions