Hindi, asked by nandinidawda3, 1 month ago

पला आपके गाँव में नेत्रोपचार-शिविर का आयोजन किया गया था उसका वृत्तांत लिखिका​

Answers

Answered by missanonymous40
3

Answer:

आंख हम सब के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह बहुत खुशी की बात है कि विगत काल हमारे गांव में एक नेत्र उपचार शिविर लगाया गया था ।जहां पर बहुत सारे बुजुर्ग आए हुए थे उन लोगों ने अपनी आंखों की समस्याओं को बताया और डॉक्टर ने उनके समस्याओं के हिसाब से उनकी दवाइयां भी उन्हें लिख कर दी कुछ लोगों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी उन लोगों के लिए ऑपरेशन की विशेष व्यवस्था दो दिन बाद की गई है जो डॉक्टर के अस्पताल में ही मुफ्त में की जाएगी इसके लिए हम धन्यवाद हमारे विधायक जी को देते हैं जिन्होंने इस मुख्य काम को अंजाम दिया।

अजमेर| गंजस्थित सूफी सेंट स्कूल में शनिवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 500 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। गुदड़ीशाही खानकाह के इनाम हसन गुदड़ीशाह ने शिविर का उद्‌घाटन किया। मोईन हुसैन के अनुसार शिविर में जेएलएन अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश सैनी की अगुवाई में चिकित्सा दल ने मरीजों के नेत्र परीक्षण किए। 500 से अधिक मरीजों के नेत्र परीक्षण हुए। इनमें से करीब 400 लोगों को चश्मे लगेंगे। संस्था की ओर से इन सभी निशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। करीब 100 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। इन सभी को जेएलएन अस्पताल बुलाया गया है। अन्य मरीजों को दवाएं निशुल्क वितरित की गईं।

Answered by MystifiedGurrl
4

आरडी फिजियोथैरेपी क्लिनिक ने विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर घरबरा गाँव में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी, सामान्य चिकित्सा संबंधी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों के इलाज के साथ-साथ परामर्श भी दिया। आर.डी फिजियोथेरेपिस्ट के चिकित्सक डॉ. मोहित चंदेल द्वारा निशुल्क परामर्श के साथ फिजियोथेरेपी मशीनों तथा एक्सरसाइज के द्वारा नि:शुल्क इलाज किया गया। डॉ. मोहित चंदेल ने बताया शिविर में लगभग 100 लोगों का उपचार किया गया। अधिकांश लोगों में दर्द और रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित परेशानी थी।

विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया सामान्य चिकित्सा में नि:शुल्क परामर्श के साथ मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर व पल्स जांचा गया और स्वस्थ रहने के लिए जीवनशैली में बदलाव पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ अजय कुमार, डॉ. मोहित चंदेल, बिज्जन सरपंच, नरेंद्र भाटी, सुरेश सेठ, डॉ. साकेत, डॉ. तेजवीर, डॉ. नीशू, डॉ.कीर्ति, उज्जवल ठाकुर व काफी संख्या में मरीज व उनके परिजन मौजूद रहे।

Similar questions