Hindi, asked by nitinkumarsoni16, 10 months ago

पल्लवन से क्या आशय है पल्लवन की विशेषताएं लिखिए

Answers

Answered by shishir303
30

‘पल्लवन हिंदी गद्य की वो विधा है जिसमें किसी विषय वस्तु को एक अलग दृष्टिकोण से प्रस्तुत कर उसे एक विस्तृत रूप से विवेचन किया जाता है। वो विषय वस्तु कोई मुहावरा, लोकोक्ति या कोई सामयिक घटना भी हो सकती है।’

उदाहरण के लिये....

“थोथा चना बजा बाजे घना”

ये प्रसिद्ध लोकोक्ति है जिसका अर्थ ये है कि जो चना अंदर से खोखला होता है वो हिलाने पर आवाज करता है।

इसका लोकोक्ति का भावार्थ ये है कि जो व्यक्ति कम ज्ञानी होता है वो ज्ञानी होने दिखावा बहुत करता है और बड़ी-बड़ी बाते करके अपनी कमी को छुपाने का प्रयास करता है और ये दिखाने का प्रयत्न करता है कि वो ही सर्वश्रेष्ठ है।

पल्लवन से किसी बात को एक अलग और विशिष्ट अर्थ में व्यक्त किया जाता है, जिससे उस बात को नया रूप और अर्थ मिलता है।

Similar questions