Hindi, asked by lal427961, 5 months ago

पल-पल पलट्टी छलक छन छन छन विधार्थी पद्यांश की पंक्ति में कौन कौन सा अलंकार है​

Answers

Answered by shishir303
0

पल-पल पलट्टी छलक छन छन छन विधार्थी’ पद्यांश की पंक्ति में ‘पुनरुक्ति प्रकाश’ और ‘अनुप्रास अलंकार’ है।

‘पुनरुक्ति प्रकाश’ अलंकार में किसी शब्द की लगातार दो बार आवृत्ति होती है। दोनों बार शब्द का अर्थ समान ही होता है। काव्य की उस पंक्ति को वजनदार बनाने के लिये किसी समान अर्थ वाले शब्द को लगातार दो बार प्रयुक्त किया जाता है। उपरोक्त पंक्ति में ‘पल-पल’ शब्द की समान  अर्थों में पुनरावृत्ति हो रही है।

अनुप्रास अलंकार में किसी एक वर्ण या शब्द की एक से अधिक बार आवत्ति हो जाती है। उपरोक्त पंक्ति मं हमें ‘छ ’ वर्ण की एक से अधिक बार आवृत्ति हुई है।

‘पुनरुक्ति प्रकाश’ अलंकार में पुनरुक्ति शब्द दो शब्दों से मिलकर बनता है, पुनः + उक्ति। यानि शब्दो का दोहराव। पुनरुक्ति अलंकार में जब किसी काव्य में कोई शब्द लगातार दो बार दोहराया जाता है। जब किसी काव्य में प्रभाव लाने के लिए शब्दों को दोहराया जाता है तो वहां ‘पुनरुक्ति अलंकार’ की उत्पत्ति होती है।  

उदाहरण के लिए...

धीरे धीरे याद आती है उनकी मुझे

वह मधुर पल सुहाने सपनों।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मानव की ध्वनि सुनकर पल में गली-गली में मंडराते हैं" पंक्ति में कौन सा अलंकार है?

https://brainly.in/question/25873297

अकेले-अकेले कहां जा रहे हो कोनसा अलंकार है

https://brainly.in/question/31426327

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions