Hindi, asked by ahirwarbhavna55, 4 months ago

पल-पल पलटति, छलक छन छन छवि धारति,
मानों जादू भरी, विश्व बाजीगर थैली,
खेलत में खुल परी, शैल के सिर फैली।'कश्मीर की शोभा के लिए कहीं गई यह पंक्तियाn bhedaghat के किस स्थान के लिए ठीक बैठती है तथा क्यों ?​

Answers

Answered by ramratntiwaripnd
6

Answer:

नर्मदा नदी जब है ना घर पर अधिक ऊंचाई से नीचे गिरती है तो उसके दोनों किनारों पर खड़ी है संगमरमर की चट्टानें उसे मानो अपनी भुजाओं में स्थान देती प्रतीत होती हैं इसी प्रकार जब कोई व्यक्ति अथवा व्यक्तित्व जान सेवार्थ जोकर अथवा नथ होकर कोई कार्य संपन्न करने हेतु चल पड़ता है तो उसे समाज रूपी सुंदर एवं मजबूत हाथ अपना सहारा एवं संभल लेखक को 1914 ईस्वी में भेड़ाघाट देखने का अवसर मिला

Similar questions