पलाश का जंगल कैसा लग रहा है?
Answers
Answered by
9
पलाश, परसा, ढाक, टेसू, किंशुक, केसू, सुपर्णा, ब्रह्मवृक्ष पर्याय नामों से जाने जाते हैं। बदायूं के लिए सौगात बने क्षेत्र के पलाश वन इन दिनों में शबाब पर हैं। पेड़ों से झड़े फूलों से जहां धरती लाल-लाल नजर आती है, वहीं पेड़ों पर पुष्प गुच्छ अंगारें की तरह दहकते से दिखाई दे रहे हैं।
--------------------------------------:-)
Answered by
2
पलाश का जंगल दहकती अंगीठी जैसा लग रहा है।
- " शाम एक किसान " कविता में कवि ने शाम के दृश्य को किसान में रूप में दिखाया है।
- कवि कह रहे है कि किसान घुटने टेक कर बैठा है, उसके सिर पर आकाश रूपी साफा बंधा हुआ है। वह किसान चिलम पी रहा है। डूबते हुए सूरज को चिलम की तरह दर्शाया है।
- कवि कहता है कि दूर फैला अंधकार को भेड़ों के झुंड सा प्रतीत हो रहा है।
- कवि ने पलाश के जंगल को अंगीठी बताया है क्योंकि पलाश के लाल लाल फूल आग की तरह प्रतीत हो रहे हैं।
- मोर की आवाज अा रही थी। आवाज से शाम रूपी किसान हड़बड़ा कर उठ जाता है व चिलम उलट जाती है और चारों ओर धुआं फ़ैल जाता है।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/8059244?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
https://brainly.in/question/22684697?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
Similar questions