Hindi, asked by ashmika68, 5 months ago

पलाश के जंगल की तुलना अँगीठी से क्यों की गई class 7th ​

Answers

Answered by s1262ankita3145
11

☝️

answer is this please mark me as brainliest please also follow me.

Attachments:
Answered by sourasghotekar123
0

Answer:

पलाश के जंगल को अँगीठी इसलिए कहा गया है क्योंकि पलाश के पेड़ों पर खिले लाल - लाल फूल जलती अँगीठी के समान प्रतीत होते हैं।

Explanation:

कवि ” सर्वेश्वर दयाल सक्सेना ” ने किसान के रूप में जाड़े की शाम के प्राकृतिक दृश्य का चित्रण किया है। इस प्राकृतिक दृश्य में पहाड़ – बैठे हुए एक किसान की तरह दिखाई दे रहा है , आकाश – उसके सिर पर बँधे साफ़े के समान , पहाड़ के नीचे बहती हुई नदी – घुटनों पर रखी चादर – सी , पलाश के पेड़ों पर खिले लाल – लाल फूल – जलती अँगीठी के समान , पूर्व क्षितिज पर घना होता अँधकार – झुँड में बैठी भेड़ों जैसा और पश्चिम दिशा में डूबता सूरज – चिलम पर सुलगती आग की भाँति दिख रहा है। यह पूरा दृश्य शांत है। अचानक मोर बोल उठता है। मानो किसी ने आवाश लगाई – ‘सुनते हो ’। इसके बाद यह दृश्य घटना में बदल जाता है – चिलम उलट जाती है , आग बुझ जाती है , धुआँ उठने लगता है , सूरज डूब जाता है , शाम ढल जाती है और रात का अँधेरा छा जाता है।

#SPJ2

Similar questions