palanghar ki aavashaktaye
Answers
Answer:
ब्यावर| समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित पालनहार योजना का सभी को लाभ देने के उद्देश्य मुख्यालय के आदेश पर आवेदनों में आई त्रुटियां को दूर करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आवेदनों में आई गलतियों को दूर करने के लिए मुख्यालय की ओर से समाज कल्याण विभाग अजमेर से तीन कर्मचारियों को ब्यावर भेजा गया है। जो आवेदन की पुन: जांच कर उन्हें दूर करने का कार्य कर रहे है। नेहरू गेट स्थित गिब्सन हॉस्टल में चल रहे शिविर में आए विभाग के जयप्रकाश, अभिषेक गुप्ता व विशाल ने बताया कि उपखण्ड से पालनहार योजना के तहत उपखण्ड से एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इस योजना में अनाथ बच्चों के पालन पोषण, शिक्षा आदि के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है। जिसमें पांच वर्ष की आयु तक के बच्चे के लिए 500 रुपए व स्कूल में प्रवेशित होने के बाद 18 वर्ष पूरे करते तक 1 हजार प्रतिमाह दिए जाते है। इसके अलावा वस्त्र, जूते, स्वेटर सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। जहां आवेदनों की जांच करने पर 270 आवेदनों में गलतियां पाई जाने पर आवश्यकता प्राप्त लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। इसी को देखते हुए मुख्यालय के आदेश पर समस्त लोगों इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है। जहां तीन दिवसीय शिविर में अब तक दो दिनों में 110 आवेदनों की गलतियों को सुधार दिया गया है। शिविर में कोटड़ा, किशनपुरा, जालिया आदि गांव के ग्रामीणों के आवेदन जांच कर दुरुस्त किया है।