Social Sciences, asked by Gangotri9906, 3 months ago

Palanpur गांव की कहानी किसे इंगित करती है

Answers

Answered by bhatiamona
0

पालमपुर गाँव की कहानी उत्पादन से संबंधित विचारों को लागू करने की प्रक्रिया को इंगित करती है।

पालमपुर गांव का मुख्य व्यवसाय और क्रियाकलाप कृषि है। पालमपुर गाँव के लगभग 75% लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि कार्य करते हैं। यहाँ पर कृषि के अलावा कुछ अन्य क्रियाएं भी होती हैं। जैसे लघु स्तरीय विनिर्माण उद्योग, डेयरी उद्योग, परिवहन कार्य आदि। लेकिन यह सभी कार्य बेहद छोटे और सीमित स्तर पर ही किए जाते हैं, जबकि यहाँ के अधिकांश कार्य क्रियाकलाप कृषि पर आधारित की है और यहां के निवासी पूरी तरह कृषि पर ही निर्भर हैं। कृषि एक उत्पादन कार्य है, इसलिए पालमपुर गाँव की कहानी उत्पादन से संबंधित विचारों को इंगित करती है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

पालमपुर गांव की कहानी उत्पादन से संबंधित कुछ विचारों को इंगित करती है। जैसे पालमपुर का मुख्य क्रियाकलाप कृषि है यहां 75% लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। जबकि अन्य कई क्रियाएँ जैसे, लघु-स्तरीय विनिर्माण, डेयरी, परिवहन आदि सभी लगभग सीमित स्तर पर ही किए जाते हैं।

Similar questions