Pallavan ki visheshtaen
Answers
Answer:
पल्लवन का अर्थ है- 'किसी भाव का विस्तार करना'। इसमें किसी उक्ति, वाक्य, सूक्ति, कहावत, लोकोक्ति आदि के अर्थ को विस्तार से प्रस्तुत किया जाता है।
Explanation:
mark me as brainlist and follow me
पल्लवन की विशेषतायें :
पल्लवन का अर्थ है किसी बात का विस्तार।
पल्लवन संक्षेपण का एकदम विपरीत होता है। संक्षेपण में जहां किसी बात को संक्षिप्त रूप दिया जाता है अर्थात किसी बात को संक्षेप में कहा जाता है, बेहद कम शब्दों का उपयोग करते हुए। वहीं पल्लवन में किसी बात को विस्तार से कहा जाता है, उसे एक विस्तृत रूप दिया जाता है और व्याख्या की जाती है।
पल्लवन किसी उक्ति, मुहावरे, कहावत, किसी महापुरुष के उद्गार से संबंधित हो सकती है, जिसमें उस बात को एक विस्तृत रूप देकर व्याख्या की जाती है, जिससे पढ़ने वाले के मन में उस विषय का मूल भाव अच्छी तरह समझ में आ जाता है।
कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो एक वाक्य या एक पंक्ति में अपना मूल आशय स्पष्ट नही कर पातीं। तब उस बात को पल्लवन के द्वारा एक विस्तृत रूप देकर अच्छी तरह से समझाया जा सकता है।पल्लवन में कल्पनाशीलता का होना जरूरी है, क्योंकि कल्पना और विचारशीलता का उपयोग करके ही किसी बात को एक विस्तृत रूप दिया जा सकता है।
कल्पना की कोई सीमा नही होती। पल्लवन में इसी कल्पना का उपयोग करते हुए एक नीरस विषय को भी रोचक बनाया जा सकता है।
पल्लवन जटिल विषय को सरल बनाने की एक प्रक्रिया है।