palnaghar ke awasakta par apna vichar liko in hindi
Answers
Answer:
मेरे विचार इस प्रकार है , बच्चों की सुविधा के लिए पालना घर खोलना बहुत आवश्यक है |
पालना घर के सहारे महिलाएं अपने बच्चों को छोड़ कर काम पर आसानी से जा सकती है| इनकी घर से बाहर जाने के बाद इनके छोटे बच्चों के देखभाल के लिये पालना घर में सारा इंतजाम होगा , जिसके कारण बच्चों को भी कोई परेशानी नहीं होगी | सरकार को भारी मात्रा में पालना घर हर राज्य में खोलने चाहिए ,जहाँ जरूरत है वहाँ पालना घर होने चाहिए | महिलाएं भी आसानी से काम कर सकती है और घर भी संभाल सकती है | पालना घर खोलना बहुत आवश्यक है |
पालना घर एक अच्छा रास्ता है बच्चों को शुरू से आदत हो जाती है और वह बहुत कुछ सीखता है | शिशु-पालन केंद्र में बहुत सारे बच्चे होते है उन्हें देखकर वह आपस में खेलते है और वहाँ सब होते उनका ध्यान रखने के लिए |
वहाँ उनको अच्छे खिलौने खेलने को दिए जाए और खाने-पीने का अच्छा सामान हो ताकी बच्चे का मन लगा रहे उनकी अच्छे से देखभाल हो |
पालना घर दोनों माता -पिता को घर से बहार काम करने के लिए अच्छा साधन है |