Hindi, asked by Tina02, 11 months ago

paltu janwar ke baar main apne vichar likhiye

Answers

Answered by arpit281
160
paltu janwar par vichr kuch ISS prakar hai

दुनिया भर के लोग पालतू पशु रखने के शौकीन हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों के पास कुत्ते और बिल्लियाँ देखने को मिलती हैं वही कई लोग इस प्रथा को तोड़कर खरगोश, कछुए, सांप, बंदर, घोड़ें और पता नहीं क्या-क्या पालते हैं। पालतू जानवरों को अपने पास रखना अच्छा है।

जो लोग पालतू जानवरों को पालते हैं वे सभी को ऐसा करने की सलाह देते हैं। ज्यादातर लोग जानवरों को अपने प्यार दिखाने के लिए पालते हैं जबकि दूसरें लोग सुरक्षा तथा जानवरों के साथ समय बिताने  आदि के उद्देश्य से पालते हैं। हालांकि जो भी मामला हो पालतू जानवर अंततः परिवार का अभिन्न अंग बन जाता है
Answered by chamilmajumder
1

दुनिया भर के लोग पालतू पशु रखने के शौकीन हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों के पास कुत्ते और बिल्लियाँ देखने को मिलती हैं वही कई लोग इस प्रथा को तोड़कर खरगोश, कछुए, सांप, बंदर, घोड़ें और पता नहीं क्या-क्या पालते हैं। पालतू जानवरों को अपने पास रखना अच्छा है।

Explanation:

पालतू जानवर, विशेष रूप से कुत्ते और बिल्लियाँ, तनाव, चिंता और अवसाद को कम कर सकते हैं, अकेलेपन को कम कर सकते हैं, व्यायाम और चंचलता को प्रोत्साहित कर सकते हैं और यहाँ तक कि आपके हृदय स्वास्थ्य में भी सुधार कर सकते हैं । एक जानवर की देखभाल करने से बच्चों को अधिक सुरक्षित और सक्रिय होने में मदद मिल सकती है। पालतू जानवर भी बड़े वयस्कों के लिए मूल्यवान सहयोग प्रदान करते हैं।जो लोग पालतू जानवर पालते हैं वह अपने जानवर से इतना प्रेम करने लगते हैं कि उनके लिये उसे एक पल भी छोड़ पाना मुशकिल होता है। पालतू जानवर चाहे, कुत्‍ता, बिल्‍ली, खरगोश या फिर चिड़िया ही क्‍यू ना हो, वह धीरे-धीरे घर का सदस्‍य बन जाता है।पालतू प्राणी के लिए हम वो सब करते हैं जो संवेदनात्मक व्यवहार पशु पक्षियों के साथ करना चाहिए। हमारे घर में एक कुत्ता है। हम उसका उसका पूरा ख्याल रखते हैं। उसके लिए हमने अपने घर के आंगन में छोटा सा कमरा बनवाया है, जिसमें उसके लिए हमने एक बिछोना बना कर रखा है जहां पर वह आराम से जा कर सोता है। ज्यादातर लोग जानवरों को अपने प्यार दिखाने के लिए पालते हैं जबकि दूसरें लोग सुरक्षा तथा जानवरों के साथ समय बिताने आदि के उद्देश्य से पालते हैं।  

Paltu Janwar ke prati Apne vichar:-

https://brainly.in/question/15043161

Paltu janwar ke sath kiye jane wale sohardapurna vahavar:-

https://brainly.in/question/4415786

Similar questions