Hindi, asked by nitin70267, 10 months ago

paltu kute ki aatmakatha ​

Answers

Answered by hiteshpahune
1

Explanation:

मैं इस पृथ्वी के अनेक जानवरो में से एक हूं लेकिन औरो से काफी भिन्न क्योंकि जो भगवान से शक्ति मुझे मिली है वह औरो को नहीं। मैं अपनी सूंघने की शक्ति से कोई भी वस्तु चुटकी में धुंध सकता हूं लेकिन मैं ये शक्तियां सिर्फ अपने मालिक के लिए उपयोग करता हूं।इसी वजह से लोग कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सजगता आदि शब्द उपयोग करके मेरी मिशाल देते हैं। इन्ही मिशाल की वजह से मैं धरती का सबसे ज्यादा जिम्मेदार जानवर हूँ।

मैं एक ऐसा जानवर जिस पर मेरा मालिक आँख बंद करके भरोसा करता है। कई बार अपने जीवन भर की कमाई अपने खून के रिश्ते वाले व्यक्ति को न देकर मेरे भरोशे छोड़ जाते हैं उस भरोसे का मैं सम्मान करता हूँ और अपनी जान से ज्यादा अपने मालिक के भरोसे की लाज रखता हूँ। कई आते है मुझे कुछ खिला कर प्रसन्न करने वाले लेकिन मैं अपने मालिक की हर आज्ञा का पालन बिना किसी लोभ लालच के पूरा करता हूँ। मेरे मालिक गरीब व्यक्ति भी होता है और अमीर व्यक्ति भी । सभी के प्रति वफादार हूँ।

हिन्दू धर्म में मुझे भैरव की सवारी के रूप में जाना जाता है। जब भी मालिक घर छोड़कर जाता है उस वक़्त हर पल मेरे कान हर आहत को सुनते है। मेरे होने की वजह से चोर डर जाते हैं और कभी भी चोरी नहीं कर पाते हैं।

Hope it's helpful ❤️

plz mark as brainlist ❤️

Answered by ANGADOFFICIAL
1

Explanation:

According to 1998 Nobel prize winner, Amartya Sen, freedom is both the primary objective of development, and the principal means of development. ... Development is the process of expanding human freedom. It is “the enhancement of freedoms that allow people to lead lives that they have reason to live”.

Similar questions