Hindi, asked by yashwantpoyrekar, 1 year ago

paltu kutte Ki Atmakatha​

Answers

Answered by rajgraveiens
10

पालतू कुत्ते की आत्मकथा निम्नलिखित है |

Explanation:

मैं पालतू  कुत्ता अपनी आत्मकथा लिखने जा रहा हूं मेरी बिरादरी के लोग पूरी दुनिया में पाए जाते हैं और वह अलग अलग प्रजाति के रूप में पाए जाते हैं मैं अक्सर लोगों के घरों की चौकीदारी करने में काम आता हूं क्योंकि मैं किसी भी अनजान व्यक्ति को देखकर तुरंत भौंकना शुरू कर देता हूं मुझे लोग अपने साथ मॉर्निंग वॉक के लिए  ले  जाना पसंद करते है

मैं हर एक को सुनने की मुझे हर एक चीज को सूंघने  की आदत है और मैं लोगों की साथ रहता हूं ताकि मैं लोगों की चीजों को सुन सकें पुलिस वाले आदमी वाले आर्मी वाले मुझे अपने साथ रखते हैं ताकि में कोई भी विस्फोटक सामग्री या कोई भी आवश्यक सामग्री को सूंघकर उनकी मदद कर सकूं इसलिए मैं अपने देश की रक्षा करने में भी अपने देश के आर्मी और पुलिस वालों की मदद करता हूं इस तरीके से मैं अपने आप को बहुत गर्व महसूस करता हूं मैं सबसे वफादार माना जाता हूं और घर के लोगों को मैं कभी भौंकना नहीं हूं किसी अनजान व्यक्ति जो मेरी नजर में आ जाता है और जो मेरे मालिक के घर में घुसने की कोशिश करता है उसको जरूर देख कर भौंकना शुरु कर देता हूं इसलिए मैं अपने मालिक के घर की रक्षा भी करता हूं

Similar questions