Hindi, asked by vineethvishwa7588, 1 year ago

Paltu pakshi ke bare me aapne vichar likho

Answers

Answered by bably66
6

छोटे तोते जिन्हें अँगरेज़ी मैं पैराकीट या बैजी के नाम से जाना जाता है  आपस में हमेशा प्यार से रहतें है और लड़ाई तो भूले भटके ही करते हैं. जब देखो चोंच से चोंच मिलाये प्यार करते रहते हैं. शायद इसी लिए इन्हें लव बर्ड के नाम से भी जाना जाता है.  लव बर्ड को अगर साथ रहने का अवसर मिले तो वो अपना जीवन साथी को कभी नहीं बदलते.  नर मादा एक दुसरे का अत्याधिक ध्यान रखते हैं.

 

एक साल से अधिक आयु हो जाने पर एक मादा ६-८ अंडे देती है. मादा अण्डों को १८ -२० दिन तक सेती है.  इस दौरान वो कभी कभार पानी पीने या पेट हल्का करने अपने घोंसले या छोटी सी मटकी से बाहर आती है. अंडों के सेना तपस्या करने के समान ही है. सब अण्डों से बच्चे निकलने में भी ८-१० दिन और लग जाते हैं. बच्चों की आँखें करीब १५ दिनों बाद खुलती हैं. लगभग एक महीने से ऊपर मादा को उसके घोंसले में ही खाना खिलाने की जिम्मेदारी नर बखूबी निभाता है. मादा नर से मिला खाना बच्चों की चोंच मे डाल कर उनका पेट भरती है. 

 

Similar questions