History, asked by rekha7965, 8 months ago

(पमा
निकासा
कात
को निशावतात.
तकसम्भवतः किन किन बलिया
युना था
कले.मध्यकाल तक संभवत किन-किन मूर्तियों का विकास हो चुका था ​

Answers

Answered by sujata6789
1

Answer:

थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से 24 जनवरी की रात चोरी हुई अष्टधातु की पांच मूर्तियां फेफना पुलिस ने दरामपुर घाट स्थित वट वृक्ष के पास से शुक्रवार की सुबह बरामद की हालांकि इस मामले में आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। श्रीराम जानकी मंदिर में स्थापित करोड़ों रुपये की श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण, राधे-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियों पर चोरों ने 24 जनवरी की रात हाथ साफ कर दिया था। वारदात उस समय हुई थी जब हल्दी थाना क्षेत्र के बसुहपाह निवासी व मंदिर के पुजारी अरुण कुमार पांडेय घटना से दो दिन पूर्व पिता की तबियत खराब होने पर गांव चले गए थे। चोरी की जानकारी सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे गांव के गिरीजेश राय को हुई। ग्रामीणों ने पांचों मूर्तियों की कीमत 15 करोड़ से अधिक बताई थी। ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं पूर्व मंत्री नारद राय ने मूर्ति चोरी का एक सप्ताह के अंदर खुलासा न होने पर धरना देने का अल्टीमेटम दिया था। जबकि 25 फरवरी को श्रीराम जानकी मंदिर से चंद्रशेखर नगर तक मानव श्रृखंला बनाकर विरोध जताने का निर्णय भी लिया था।

Similar questions