Pan kahi aage kha lenge. Karm vachya m badaliye
Answers
Answered by
29
Hamare dwara paan aage kahin kha liya jayega
Answered by
15
प्रश्न मे दिये गये निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन इस प्रकार होंगे...
पान कहीं आगे खा लेंगे (कर्म वाच्य में बदलिये)
कर्त वाच्य = पान कहीं आगे खा लेंगे।
कर्म वाच्य = पान कहीं आगे खा लिये जायेगा।
Explanation:
वाच्यों के तीन भेद होते हैं
कर्तृवाच्य
कर्मवाच्य
भाववाच्य
किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप जिसमें जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुसार होते हैं उन्हें ‘कर्तवाच्य’ कहते हैं।
वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं।
‘भाववाच्य’ में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती है, और ना ही कर्म बल्क अकर्मक क्रिया का प्रयोग होकर भाव ही प्रधान होता है।
Similar questions