Hindi, asked by asdev2637, 7 months ago

Pan wale dwara chashme wale ka photo chhapwa dene ki baat kahana unki kis mansikta ko darshata hai class 10th hindi ncert netaji ka chashma

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

unse chidhan

MARK as BRAINLIEST please

Answered by shishir303
1

Pan wale dwara chashme wale ka photo chhapwa dene ki baat kahana unki kis mansikta ko darshata hai class 10th hindi ncert netaji ka chashma?

पान वाले द्वारा चश्मे वाले का फोटो छपवा देने की बाद कहना उनकी किस मानसिकता को दर्शाता है? (नेताजी का चश्मा)

उत्तर :

पान वाले द्वारा चश्मे वाले का फोटो छपवा देने की बात कहना उसकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। पान वाले ने चश्मे वाले का फोटो छपवाने की जो बात कही वह बेहद व्यंगात्मक और हल्के-फुल्के में कई चीजों की किसी भी देशभक्त व्यक्ति के अपमान के समान थी। चश्मे वाला एक सच्चा देशभक्त था जो नेता जी के मूर्ति का सम्मान करते हुए उनकी मूर्ति को चश्मा विहीन नहीं रहने देना चाहता था। चश्मा बेचना उसका रोजगार था, लेकिन वह नेताजी की मूर्ति को सम्मान प्रकट करने के लिए अपने रोजगार  साधन में से चश्मा ही नेता जी की मूर्ति पर लगा देता था।

उसकी जितनी सामर्थ्य थी उसने उतना प्रयास किया। उसका प्रयास सराहनीय था लेकिन पान वाले ने बिल्कुल मजा किया और हल्के-फुल्के अंदाज में वोट देने की बात कह कर उसके इस सराहनीय प्रयास गिराने की कोशिश की। यह बात पान वाले की गिरी हुई मानसिकता को प्रकट दर्शाती है।

#SPJ3

Learn more:

चश्मे वाले के प्रति पान वाले के विचारों से क्या आप सहमत हैं यदि नहीं तो क्यों?

https://brainly.in/question/25883660

1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।  

2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?

3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?  

4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?  

(नेताजी का चश्मा)

https://brainly.in/question/18268822  

Similar questions