panchi sapne mai kya dekh raha hai
Answers
Answer:
स्व्पनविज्ञान के अनुसार सपने देखना एक मात्र संयोग नहीं होता है जबकि ये सपने अपने जीवन से जुड़े हुए शुभ और अशुभ संकेतों को प्रदर्शित करते है लाल किताब के अनुसार इनसान को आने वाले हर एक सपने का अर्थ उसके आने वाले भविष्य से जुड़ा होता है ,दोस्तो जिस प्रकार हर एक पक्षी की अगल-अलग मान्यताए होती है उसी के अनुसार ही उस सपने का फल मिलता है और कई बार हमे पक्षी से संबन्धित सपने आते है और अगर सपने में कोई प्यारा सा पक्षी दिखाई देता है तब हम समझते है की शायद ये पक्षी हमारे लिए शुभ होगा, इसके अलवा अगर हमको सपने में कोई एसा पक्षी दिखाई देता है जिसको हम मनहूस मानते है तो हम इस प्रकार के सपने हम चिंतित होते है और अपने मन में बुरे-बुरे ख्याल आने लगते है, लेकिन इंन सपनों का वास्तविक अर्थ सपने में दिखाई देने वाले दृश्य के प्र्तिकात्मक अर्थ के अनुशार होता है ।
दोस्तों सपने में हमको निम्न प्रकार के पक्षी दिखाई दे सकते है जैसे उल्लू,गिद्ध,कौवा,सारस,बाज,गरुड,कोयल,बटेर,गोरैय,तितर,शुतुरमुर्ग,मैना,रामचिरया,हंस, मुर्गा,बुलबुल ,बाज,बतक,नीलकंठ,हंस,चमगादड़,गरुड,कौवा,मोर इत्यादि ।