Hindi, asked by pranitnexus3165, 1 year ago

panchvati ka samas vigrah with its type

Answers

Answered by nikitagarg9
166
पंचवटी = पाँच वटों ( कुटियों ) का समाहार ( द्विगु समास )

SmãrtyMohït: no
SmãrtyMohït: ok
SmãrtyMohït: gm
SmãrtyMohït: kio aur id hai tunhari
Answered by AbsorbingMan
50

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर निम्नलिखित है -

पंचवटी- पाँच वटों का समूह- द्विगु समास

दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को समास कहते हैं ।समास के छ: भेद हैं ।

1- अव्ययीभाव समास

2- तत्पुरुष समास

3- कर्मधारय समास

4-  बहुब्रीहि समास

5-  द्विगु समास

6-  द्वन्द्व समास  

*  संख्यावाचक विशेषण के साथ. किसी शब्द का समास हो, तो उसे द्विगु समास कहते हैं, अर्थात् जिसका पहला पद संख्यावाचक हो, वह द्विगु समास होता है। जैसे-. पंचपात्र-पाँच पात्र, त्रिभुवन-तीन भुवन, चतुर्वर्ण-चार वर्ण, इत्यादि।

Similar questions