Pani bachane Hetu chote bhai ko Patra
Answers
Answer:
दिनांक – 31 मई 2019
पूज्यनीय पिताजी एवं माताजी,
सादर चरण स्पर्श
कल ही आपलोगों का पत्र प्राप्त हुआ। आप सब लोगों का कुशलता का समाचार जानकार अत्यन्त प्रसन्नता हुई। पिताजी ! आपने पत्र में लिखा है कि आपको अपनी कंपनी की तरफ से पुरुस्कार स्वरूप दो व्यक्तियों के लिये पांच दिनों का हालिडे पैकेज मिला है तथा आप और माताजी इस पांचदिवसीय विदेशी प्रवास के लिये ‘फ्रांस’ जा रहें है। ये जानकर मुझे अपार हर्ष हुआ। मैं आपके मंगलमय और हर्षोल्लासपूर्ण प्रवास की कामना करता हूँ।
फ्रांस यूरोप का एक सुंदर व शांत देश है, फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित ‘इफिल टावर’ विश्व में बहुत प्रसिद्ध है। आप इफिल टावर और फ्रांस के अन्य दर्शनीय स्थलों की फोटो जरूर लेना अपने कैमरे से और मुझे वहीं से व्हाट्सएप पर भेज देना। सुनते हैं कि वहां सर्दी बहुत पड़ती है। माताजी को अधिक सर्दी सहन नही हो पाती है इसलिये आप माताजी का ध्यान रखना और उनकी सभी जरूरी दवाईयां साथ ले जाना नही भूलना।
काश आपको छुट्टी का पूरा फैमिली पैकेज मिला होता तो मैं और गुड्डी भी आप लोगों के साथ जाते और खूब इंजॉय करते। अगली बार आप कोशिश कीजियेगा कि आपको छुट्टी का एक फैमिली पैकेज मिले तो आप दोनों और मैं व गुड्डी हम चारों लोग ‘मालदीव’ ‘मॉरीशस’ या ‘फिजी’ जायेंगे। इन देशों की प्राकृतिक सुंदरता विश्वप्रसिद्ध है।
यहां हॉस्टल में मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है और अगले माह परीक्षाओं के बाद मैं घर आऊँगा।
गुड्डी को ढेर सारा स्नेह और उसको कहियेगा कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे। जब आप लोग विदेश जायें तो वो दादा-दादी को ज्यादा परेशान नही करे।
आप दोनों को व दादा-दादी को चरण स्पर्श।
आपका पुत्र
अनमोल