Hindi, asked by chinki12396, 9 months ago

pani ki bachat ka mahatva​

Answers

Answered by HarshJha0028
2

Answer:

A very good topic and an even better answer!

Hope it helps

Mark it as branliest if it helped!

प्रस्तावना

जल ही जीवन है ये सब हम सुनते आ रहे हैं ,कहते आ रहे ,लेकिन मानता कौन है ,पानी की एक -,एक बूंद को बचाना आज की जरूरत है अगर हमने आज पानी की बचत नहीं की तो इसकी एक एक बूंद के लिए हमारे आने वाली पीढ़ी को तरसना पड़ेगा निरंतर पानी का जलस्तर घट रहा है जहां करीब 20 वर्ष पहले 40 फुट की गहराई से आने वाला पानी अब 90 से 100फुट नीचे जा चुका है.

लिए हमारे आने वाली पीढ़ी को तरसना पड़ेगा निरंतर पानी का जलस्तर घट रहा है जहां करीब 20 वर्ष पहले 40 फुट की गहराई से आने वाला पानी अब 90 से 100फुट नीचे जा चुका है.

पानी की बर्बादी पर रोक

हमें पानी की बर्बादी पर रोक लगाना होगा कहते हैं जल है तो कल है परंतु जल ही हमारे लिए आज की जरूरत है और इसके लिए सबसे पहले इसकी बर्बादी पर रोक लगाना होगा हमारे देश में कहीं -कहीं खुले नल ,कहीं बिना कारण सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल अधिक होता है ,पब्लिक प्लेस पर अगर कहीं कोई नल चल रहा हो तो कोई उसे बंद करने की जिम्मेदारी नहीं समझता ,सबसे पहले यदि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझने लगे ,बिना फालतू नल चला कर रखना कपड़े धोने नहाने में पानी का कम इस्तेमाल करें ,तो पानी की बचत काफी हद तक कम कर सकते हैं जहां हम अपनी जरूरत के लिए कई गुना पानी बर्बाद कर देते हैं वही आसमान पर तपती गर्मी में उड़ते पक्षी प्यास के कारण अपने दम तोड़ देते हैं.

पानी की बचत के लिए जल संरक्षण एवं संचय

पानी जीवन का आधार है अगर हमें इसे बचाना है तो इसका संरक्षण करना पड़ेगा पानी की उपलब्धता घट रही है और महामारी बढ़ रही है इसलिए जल के इस संकट का समाधान आज की जरूरत है और इसकी बचत करना प्रत्येक मनुष्य का दायित्व बनता है यही हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी बनती है और हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी ऐसे ही जिम्मेदारी की अपेक्षा करते हैं पानी का स्त्रोत सीमित है ऐसे में पानी के स्रोतों को सुरक्षित रख कर पानी के संकट से मुकाबला हम कर सकते हैं इसके लिए हमें अपनी भोगवादी प्रवृतियों पर अंकुश लगाना पड़ेगा और पानी के उपयोग के लिए मितव्ययी बनना पड़ेगा पानी की इस कुप्रबंधन को दूर करके हमें इस समस्या से निपटना होगा.

कृषि में पानी की बचत आज की जरुरत

हम कहते हैं कि कृषि नहीं होगी तो हम खाएंगे क्या परंतु इसमें भी पानी का थोड़ा ध्यान रखेंगे तो पानी की बचत कर सकते हैं.

(1) प्रत्येक फसल के हिसाब से पानी निर्धारित करना चाहिए तदनुसार सिंचाई की योजना बनाई जानी चाहिए सिंचाई कार्यों के लिए.

संप्रिकलर और ड्रिप सिंचाई जैसे पानी की कम खपत वाले प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहित करना चाहिए.

(2) विभिन्न फसलों के लिए पानी की कम खपत वाले तथा अधिक पैदावार वाली बीजों के लिए अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाना चा

(3) जहां तक संभव हो ऐसे खाद्य उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए जिसमें कम पानी लगता है खाद्य पर्दार्थो की अनावश्यक बर्वादी में कमी लाना भी आवश्यक है देश में उत्पादित होने वाले 30% खाना नहीं खाजाता है और यह बेकार हो जाता है इसलिए इसके उत्पादन में हुआ पानी का प्रयोग व्यर्थ ही बेकार चला जाता है इसलिए इन खाद पदार्थों में हुए पानी की बर्बादी को रोककर आज इसकी जरूरत को पूरा किया जा सकता है .

हमें पानी की बचत क्यों करना चाहिए.

पानी की बचत हमें क्यों करना चाहिए इसके लिए जल के महत्व को हमें समझना होगा ,सबसे पहले तो मनुष्य अपने जीवन में दूसरी चीजों के बिना रह सकता है परंतु ऑक्सीजन पानी और खाना इसके बिना वह नहीं जी सकता इन तीन मूल्यवान चीज में पानी का महत्व सबसे अधिक हमारी पृथ्वी पर 71% पानी है हम सब जानते हैं परंतु 2% पानी ही हमारे पीने लायक है और इस गैलन पान का उपयोग प्रतिदिन एक अरब लोग कर रहे हैं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 तक पानी की कमी से 3 अरब लोग पीड़ित रहेंगे इसलिए अगर हम पानी की बचत करें तो कल और आज इस समस्या का समाधान हो सकता है और इसके लिए पानी को सुरक्षित हमें आज ही से करना होगा और इसकी बर्बादी होने से रोकना होगा|

Similar questions