Hindi, asked by ramtekepraful27, 1 year ago

Pani ki barbadi sabki barbadi is per apne vichar vyakt karo Hindi mein

Answers

Answered by nainabudhrani190
1

Explanation:

I hope this will help you

Attachments:
Answered by shishir303
2

         पानी की बर्बादी मतलब सब की बर्बादी (विचार)

पानी की बर्बादी सबकी बर्बादी है, क्योंकि पानी ही जीवन है, पानी ही जीवन का आधार है। बिन पानी सब सून पानी के बिना यह जग सूना है। कोई भी प्राणी ऐसा नहीं है जो पानी के बिना जीवित रह सके और मानव तो कदापि नहीं रह सकता।

हालांकि पृथ्वी पर पानी बहुत मात्रा में है और दो-तिहाई से अधिक पृथ्वी पानी से आच्छादित है, लेकिन पीने योग्य पानी केवल 2.5 प्रतिशत ही है। बाकी शेष 97.5% पानी समुद्र के खारे जल के रूप में है, जो जरा भी पीने योग्य नही है। यदि यह समुद्री जल भी पीने योग्य होता तो आज पानी की कोई कमी नहीं होती।

फिलहाल हमें इस 2.5% पानी से ही गुजारा करना पड़ता है। पृथ्वी की आबादी लगभग 7 अरब है और यह 7 अरब की जनसंख्या 2.5% पानी से ही गुजारा करती है, जो कि नदियों तालाबों हिमनदों और भूजल के रूप में मौजूद है। धीरे-धीरे पानी के ये स्रोत भी सूखते जा रहे हैं, खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम पानी का किफायत से उपयोग करें।

अक्सर हमने अक्सर समाचार पत्र में पढ़ा और सुना होगा कि फलां जगह पर महिलाएं कई किलोमीटर दूर से पानी भर के लेकर आती हैं। कुछ जगह ऐसी है जहाँ पानी की किल्लत है और टैंकरों में पानी आता है और जब पानी आता है तो अफरा तफरी मच जाती है। कुछ लोग ऐसे हैं जो केवल एक घड़े पानी से गुजारा करते हैं। उनके लिए अपनी जरूरत का थोड़ा से पानी के लिए पूरा-पूरा दिन जूझना पड़ता है तब उन्हें पानी मिल पाता है।

ऐसी स्थिति में पानी की बर्बादी का किसी को भी हक नही है। यदि हम सब अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझें और पानी का किफायत से उपयोग करें तो हम बहुत सारे पानी को बर्बाद होने से बचा सकते हैं और यही पानी इन जरूरतमंद लोगों के काम आ सकता है, जिन्हें बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है। पानी को लाने करने के लिए मीलों चलना पड़ता है, घंटों लाइनों में लगना पड़ता है।

यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, पानी का संरक्षण करें, उसका किफायत से उपयोग करें और उसे बर्बाद ना करें। यदि हम समय रहते नहीं चेते तो धीरे-धीरे पानी के स्रोत कम होते जाएंगे और पानी के अभाव में पृथ्वी पर हाहाकार मच जाएगा। पानी नहीं होगा तो हमारा भी अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा। यदि हम पानी की बर्बादी करेंगे तो सब कुछ बर्बाद हो जायेगा ये बात हमें समझनी होगी।

Similar questions