Hindi, asked by starananayasharma, 2 months ago

Pani ki boond through apne jeevan ke kuch shandaar palon ko atamkatha ke roop mein likhen
Pls tell fast

Answers

Answered by singhrajinder83574
2

Answer:

जीवन है पानी की बूँद कब मिट जाए रे

होनी अनहोनी कब क्या घाट जाए रे

जितना भी कर जाओगे, उतना ही फल पाओगे

करनी जो कर जाओगे, वैसा ही फल पाओगे

नीम के तरु में नहीं आम दिखाए रे

जीवन है पानी की बूँद…

चाँद दिनों का जीवन है, इसमें देखो सुख काम है

जनम सभी को मालूम है, लेकिन मृत्यु से ग़ाफ़िल है

जाने कब तन से पंक्षी उड़ जाए रे

जीवन है पानी की बूँद…

किस को मने अपना है, अपना भी तो सपना है

जिसके लिए माया जोड़ी क्या वो तेरा अपना है

तेरा हो बेटा तुझे आग लगाए रे

जीवन है पानी की बूँद…

गुरु जिस को छू लेते हैं वो कुंदन बन जाता है

तब तक सुलगता दावानल, वो सावन बन जाता है

आतंक का लोहा अब पारस कर ले रे

जीवन है पानी की बूँद…

Similar questions