Pani ki jivan mai upyogita darshaty hue vigyapan taiyar kar
Answers
Answered by
1
पानी की उपयोगिता और जल संरक्षण के महत्व एवं जागरूकता के लिए विज्ञापन:
जल है तो कल है..
अभी नहीं तो कभी नहीं
बिन पानी सब सून - रोजमर्रा की जरूरतों में से जल सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। बिना जल के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। समाज अपने दायित्व को भूलते हुए जल की बर्बादी और दुरुपयोग को लेकर गम्भीर नहीं है, यदि इसी तरह चलता रहा तो जल्द ही सब एक-एक बूंद तक के लिए तरस जाएंगे। पीने योग्य जल के घटते संसाधनों को सहेजे रखने के लिए हमारी मुहिम का हिस्सा बनें। हमारी टीम का हिस्सा बनकर शहर भर के रिहायशी इलाकों का अवलोकन करें, जहां जल बर्बाद होता दिखे उसके बारे में सम्बन्धित विभाग को सूचित करें एवं आम नागरिकों को जल के महत्व के बारे में समझाएं।
निवेदक:
जल बचाओ समिति
गूगलपुर
Similar questions