Hindi, asked by wwwm16sj, 10 months ago

Pani Ki Kahani Namak paath Mein Jal Chakra ke mahatvpurn hissa Vashpikiran Aur sandikiran avshepad Ke Vishay mein vistar se Jankari prapt kar likhiye​

Answers

Answered by PravinRatta
0

पानी जब एक अवस्था से दूसरे अवस्था में बदलता है तथा इन अवस्थाओं से गुजरते हुए वह वापस पानी के अवस्था में आ जाता है तो उसे जल चक्र कहते हैं।

पानी बारिश के कारण पृथ्वी पर आता है। यह विभिन्न जगह संरक्षित रहता है। नदी, तालाब, झील, समुद्र आदियों में पानी संग्रहित रहता है।

जब पानी पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है तो पानी भाप में बदलने लगता है। इस पानी के भाप में बदलने को वस्पिकरण कहते हैं।

भाप में बदलने के बाद यह ऊपर आसमान में जाता है। यहां ज्यादा भाप इकठ्ठा होकर बादल बन जाता है। यह बादल आपस में घर्षण करते हैं जिसके कारण बिजली कड़कती है और बारिश होता है जिससे पानी वापस फिर जमीन पर आ जाता है।

इस तरह जल चक्र पूरा होता है और पानी अपने अवस्था में वापस आ जाता है।

Similar questions