Hindi, asked by jsubashini5212, 11 months ago

Pani ki samasya ke liye patr

Answers

Answered by kaushalinspire
2

Answer:

Explanation:

 सेवा में,

              श्रीमान अध्यक्ष महोदय ,

              जयपुर नगरपालिका परिषद्,

              जयपुर।  

विषय : पानी की समस्या पर नगरपालिका को पत्र।  

मान्यवर ,

मै आपका ध्यान जयपुर  नगरपालिका परिषद् के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले झोटवाड़ा  में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ।  

महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले पांच महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिससे यहाँ के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़  रहा है। लोगो को लम्बी - लम्बी लाइन लगानी पद रही है।  प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है।  

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।  

धन्यवाद।  

कौशल  

झोटवाड़ा , जयपुर ।  

दिनांक - 15 -05 -2019

Similar questions