Hindi, asked by hasansaifi11567, 8 months ago

Pani ko hum kaise bacha sakte hai

Answers

Answered by jaani14
18

Answer:

  1. दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते समय, सिंक में बर्तन धोते समय, नल तभी खोलें जब सचमुच पानी की ज़रूरत हो।
  2. गाड़ी धोते समय पाइप की बजाय बाल्टी व मग का प्रयोग करें, इससे काफी पानी बचता है।
  3. नहाते समय शॉवर की बजाय बाल्टी एवं मग का प्रयोग करें,काफी पानी की बचत होगी। इस काम के लिए आप भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा ले सकते हैं जो सिर्फ १ बाल्टी पानी से ही नहाते हैं।
  4. वाशिंग मशीन में रोज-रोज थोड़े-थोड़े कपड़े धोने की बजाय कपडे इकट्ठे होने पर ही धोएं।
  5. ज्यादा बहाव वाले फ्लश टैंक को कम बहाव वाले फ्लश टैंक में बदलें। सम्भव हो तो दो बटन वाले फ्लश का टैंक खरीदें। यह पेशाब के बाद थोड़ा पानी और शौच के बाद ज्यादा पानी का बहाव देता है।
  6. जहाँ कहीं भी नल या पाइप लीक करे तो उसे तुरन्त ठीक करवायें। इसमें काफी पानी को बर्बाद होने से रोका जा सकता है।
  7. बर्तन धोते समय भी नल को लगातार खोले रहने की बजाये अगर बाल्टी में पानी भर कर काम किया जाए तो काफी पानी बच सकता है।

Explanation:

I hope this helps you

follow me and rate me

Answered by probrainsme102
0

Answer:

  • पानी का नल बंद करें
  • वर्षा जल संचयन लागू करें
  • शौचालय के पानी के फ्लश का सीमित उपयोग
  • बाल्टी से स्नान करें

Explanation:

  • बिना किसी की मदद के पानी बचाने के कई तरीके हैं।
  • हम पानी के अनावश्यक नल खोलने से बच सकते हैं।
  • कई जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की प्रक्रिया लागू करेंगे।
  • शॉवर बाथ में बहुत सारा पानी बर्बाद होता है इसलिए हम बाल्टी का उपयोग कर सकते हैं।

#SPJ2

Similar questions