Pani ko kaise bachayen Panch Vakya in Hindi language
Answers
Answer:
सबसे पहले , तो यह ध्यान देना आवश्यक है की कहां-कहां पर पानी किस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा हैइसके अलावा यह भी ध्यान देना आवश्यक है कि पानी कहां किस मात्रा में उपस्थित है इसी को ध्यान रखते हुए मेरा पहला व्याख्या यह है कि सबसे पहले तो हमें बरसाती पानी को स्टोर करना चाहिए और उसको एक सुरक्षित ढंग से रखना चाहिए दूसरा तरीका यह है कि हम जब भी अपना घरेलू कार्य करते हैं जैसे नहाना खाना पकाना आदि चीजें इन सभी चीजों में ध्यान देने की बात है जब हम नहाए तो लोटे आदि का प्रयोग करें इस तरह से कुछ सीमित तक पानी जरूर बचेगा अनावश्यक कपड़े धोने में और अनावश्यक नल को खोलने में इन सारी चीजों पर भी ध्यान देना होगा और एक तरीका है जिससे पानी को बचाया जा सकता है जैसे सिंचाई आदि की जगहों पर जहां पर पानी सीमित मात्रा में है वहां पर हमें वाटर टेबल को छोड़कर कई अनेक प्रकार के यंत्रों का इस्तेमाल करके सिंचाई करनी चाहिए जैसे स्प्रिंकल सिस्टम ऐसी एक सिंचाई जिससे पानी बचाया जा सके
आशा करता हूं मेरे दोस्त यह आपकी मदद करेगा