Hindi, asked by kumardipak7690, 10 months ago

Pani mein khud bunde Sahi dalkar Dekho Apne parinaam ki samiksha Karen ki aisa kyon hua

Answers

Answered by dcharan1150
1

पानी में खुद बुँदे डाल कर देखो।

Explanation:

दिये गए उक्ति से साफ पता चला रहा हैं, की इसके पीछे कई गूढ मर्म छुपी हुई हैं। इस उक्ति से हमें ये पता चल रहा हैं की, जब तक हम किसी काम को करके खुद नहीं देखते हैं तब तक उस काम को ले कर जो भी अवधारणाएं होती है वो सिर्फ काल्पनिक या दूसरों के विचारों से बनी हुई होती हैं।

इसलिए यहाँ पर पानी में खुद बूंदों को डाल कर देखने के लिए कहा गया है। जब हम किसी काम को खुद करते हैं तभी जा कार हम असल रूप से उस काम की समीक्षा कर सकते हैं। इसलिए पहले काम को कर के देखना चाहिए।

Similar questions