pani wani dudh par kavita
Answers
Kitna dodh kitna paani
Pyare bacçho
Nyaare B acchon
Padho likho
Aage badho
Phal khao
Doodh piyyyo
Bano Shakiwaan bhi
Aur buddhimaan bhi
Darna mat sunker Lalkar
Tum kehna ki
Yeh hai mera Bharat Dushmano
Mere desh se door raho.
पानी दूध पर कविता
दूध
बच्चों का आहार है दूध I
जब भी इनको लगती भूख II
दूध गाय का सबसे अच्छा I
बुढा पिए या ये बच्चा II
हड्डी में मजबूती लाता I
लम्बाई है पूरी ये बढाता II
जब भी तुझको लगती भूख I
मैगी चिप्स को दूर भगाओ II
दूध हमेशा गले लगाओ I
ताकतवर हो जाओगे तुम II
मेधावी हो जाओगे तुम I
गौ माता को नित्य पूज II
बच्चों पियो घर में दूध I
पानी :
जल ही हमारा जीवन है I
मान्यता मेरा भी मन है II
जब भी लगती तेज प्यास I
पानी बुझाता सबकी प्यास II
बच्चे रोते आँखों में पानी I
इस पानी की कई कहानी II
हरे खेत हो जब हो पानी I
कहती है ये मेरी नानी II
कोई हो रोगी यदि तो I
रोगी को अधिक् पिलाओ II
कभी गरम और कभी ठंढा I
जैसे डॉक्टर बोले वाणी II
कभी बर्बाद करो मत पानी I
यही है ज़िन्दगी का है सानी II
कहता मेरा मन है I
जल ही जीवन है II