Hindi, asked by sandeepperaka8829, 10 months ago

Panwale ne captain ka kis parkar majak udaya tha

Answers

Answered by tannukhanna109
23

Answer:

पानवाले ने कैप्टन को लँगड़ा तथा पागल कहा है। जो कि अति गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य है।

कैप्टन में एक सच्चे देशभक्त के वे सभी गुण मौजूद हैं जो कि पानवाले में या समाज के अन्य किसी वर्ग में नहीं है।

वह भले ही लँगड़ा है पर उसमें इतनी शक्ति है कि वह कभी भी नेताजी को बग़ैर चश्मे के नहीं रहने देता है।

अत: कैप्टन पानवाले से अधिक सक्रिय, विवेकशील तथा देशभक्त है।

Answered by chaudharyrishabh300
1

Answer:

पानवाले ने कैप्टन को लँगड़ा तथा पागल कहा है। जो कि अति गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य है।

कैप्टन में एक सच्चे देशभक्त के वे सभी गुण मौजूद हैं जो कि पानवाले में या समाज के अन्य किसी वर्ग में नहीं है।

वह भले ही लँगड़ा है पर उसमें इतनी शक्ति है कि वह कभी भी नेताजी को बग़ैर चश्मे के नहीं रहने देता है।

अत: कैप्टन पानवाले से अधिक सक्रिय, विवेकशील तथा देशभक्त है।

Similar questions