Hindi, asked by shamilayyoob3506, 11 months ago

Papa ko padai ki jankari ka patra

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

पिताजी को पढ़ाई के जानकारी

देते हुए पत्र लिखें

करोलबाग , गोपालगंज , नई दिल्ली

सी - एफ ०४३२६

पूज्य पिताजी

सादर प्रणाम ।

मैं यहां कुशलता से हूं , आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरी पढ़ाई बहुत अच्छे से चल रही है । मैं रोज अपने क्लास नियमित रूप से अटेंड करता हूं । मैं रोज टाइम पर अपने ट्यूशन के क्लास को और कोचिंग को अटेंड करता हूं । दोनों जगह में अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई कर रहा हूं ‌ । मैं यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे मित्र गण भी मेरी सहायता कर रहे हैं और मैं उनकी सहायता करता हूं पढ़ाई में । मैं किसी भी कुसंगति का शिकार नहीं हो रहा मैं इस से दूर रहता हूं । मेरे संगति बहुत अच्छी है मेरे संगति में सभी अच्छे बच्चे हैं । शेष बातें मिलने पर ।

आपका प्रिय पुत्र

नेतन

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions