Hindi, asked by amarsinghamarsingh00, 5 months ago

पपीता शब्द का बहुवचन क्या होगा​

Answers

Answered by jalsakumari469
3

पपीता शब्द का बहुवचन पपीते है

Answered by AneesKakar
0

पपीता शब्द एकवचन है। पपीता शब्द का बहुवचन पपीते होता है।

विस्तृत विवरण

वचन हमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण  और क्रिया आदि की संख्या का बोध कराती है। हिंदी में वचन दो प्रकार के होते हैं:

(१) एकवचन

शब्द का वह रूप जो सिर्फ एक ही वस्तु का बोध कराता हो, उसे हम एकवचन कहते हैं।जैसे- कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, बंदर, मोर आदि।

(२)बहुवचन

शब्द का वह रूप जो अनेक वस्तुओं का बोध कराता हो, उसे हम बहुवचन कहते हैं।

जैसे- पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

  • कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनका प्रयोग सदैव बहुवचन के रूप में ही होता है। जैसे - प्राण, दाम, अक्षत, लोग आदि ।
  • कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनका प्रयोग सदैव एकवचन के रूप में ही होता है। जैसे - दही, आकाश, जनता आदि ।

अतः पपीता शब्द एकवचन है। पपीता शब्द का बहुवचन पपीते होता है।

#SPJ2

Similar questions