पपीता शब्द का बहुवचन क्या होगा
Answers
Answered by
3
पपीता शब्द का बहुवचन पपीते है
Answered by
0
पपीता शब्द एकवचन है। पपीता शब्द का बहुवचन पपीते होता है।
→ विस्तृत विवरण
वचन हमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया आदि की संख्या का बोध कराती है। हिंदी में वचन दो प्रकार के होते हैं:
(१) एकवचन
शब्द का वह रूप जो सिर्फ एक ही वस्तु का बोध कराता हो, उसे हम एकवचन कहते हैं।जैसे- कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, बंदर, मोर आदि।
(२)बहुवचन
शब्द का वह रूप जो अनेक वस्तुओं का बोध कराता हो, उसे हम बहुवचन कहते हैं।
जैसे- पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।
- कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनका प्रयोग सदैव बहुवचन के रूप में ही होता है। जैसे - प्राण, दाम, अक्षत, लोग आदि ।
- कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनका प्रयोग सदैव एकवचन के रूप में ही होता है। जैसे - दही, आकाश, जनता आदि ।
अतः पपीता शब्द एकवचन है। पपीता शब्द का बहुवचन पपीते होता है।
#SPJ2
Similar questions