par nibandh lekhan in hindi
Answers
Answer:
please mark me brain list
Explanation:
लाइव
खबरें
दुनिया
अमीर-गरीब की खाई हुई और गहरी
09.12.2014
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ओईसीडी के मुताबिक पिछले तीस सालों में यह वह समय है जब अमीर और गरीब वर्ग के बीच खाई सबसे गहरी है. असमानता बढ़ने से देशों की आर्थिक विकास दर प्रभावित हुई है.
ओईसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, फिनलैंड और नॉर्वे में अगर अमीरों और गरीबों की आय में अंतर न बढ़ता तो विकास दर 0.2 गुना और ज्यादा हो सकती थी. ओईसीडी के 34 सदस्य देशों में से ज्यादातर में असमानता की खाई बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया है, "ज्यादातर ओईसीडी सदस्य देशों में इस समय अमीर और गरीब वर्ग के बीच का अंतर पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा है. इस समय जनसंख्या का 10 फीसदी सबसे अमीर तबका सबसे गरीब 10 फीसदी तबके के मुकाबले 9.5 गुना ज्यादा कमा रहा है. जबकि 1980 के दशक में यह अनुपात 7:1 था, लेकिन तब से इसमें तेजी से वृद्धि होती चली जा रही है."
ओईसीडी के सदस्यों में विकसित और विकासशील दोनों तरह के देश शामिल हैं. सदस्य देशों में यूरोपीय संघ और अमेरिकी देशों के अलावा, तुर्की, मेक्सिको और जापान भी हैं, जबकि चीन, ब्राजील और भारत इसके सदस्य नहीं हैं. पिछले कुछ दशकों में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंदी के बीच ओईसीडी देशों में औसत घरेलू आय में सालाना 1.6 फीसदी की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, "तीन चौथाई ओईसीडी देशों में 10 फीसदी अमीर आबादी की घरेलू आय 10 फीसदी गरीब आबादी के मुकाबले बहुत तेजी से बढ़ी है, नतीजे में असमानता की खाई बढ़ी है." रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ सदस्य देशों में हाल के आर्थिक संकट के बाद के कुछ सालों में औसत घरेलू आय या तो स्थिर रही या फिर उसमें कमी आई है.