Hindi, asked by hamidak969, 2 months ago

परिभाषा लिखिए :-
विशेषन, बिराम- चिन्ह, द्विगु समास
plss answer fast​

Answers

Answered by shubhangtiwari7871
0

Answer:

Please mark me in brainlist

Explanation:

1. विशेषण- जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताए, उसे विशेषण कहते हैं|

2. विराम चिह्न- विराम का अर्थ है-रुकना, ठहराना या विश्राम करना| बोलते समय बोलने वाले को अपनी बात स्पष्ट करने के लिये बीच-बीच में कुछ स्थानों पर रुकना पड़ता है| लिखते समय उन रुकने वाले स्थानों को प्रकट करने के लिये कुछ विशेष चिह्न लगाने पड़ते हैं , उन्हीं चिह्नों को 'विराम चिह्न' कहते हैं|

3. द्विगु समास- द्विगु समास वहाँ होता है जहाँ समस्त पद का पहला पद संख्यावाचक विशेषण |

YOUR ANSWER

Answered by rosoni28
1

\huge\pink{\boxed{\green{\mathfrak{\overbrace{\underbrace{\fcolorbox{red}{aqua}{\underline{\pink{✯Answer✯}}}}}}}}}

भाषाविज्ञान में, एक विशेषण एक शब्द है जो एक संज्ञा या संज्ञा वाक्यांश को संशोधित करता है या इसके संदर्भ का वर्णन करता है। इसकी शब्दार्थिक भूमिका संज्ञा द्वारा दी गई जानकारी को बदलना है।

जब किसी वाक्य को कहते हुए बीच में हल्का सा विराम लेना हो पर वाक्य को खत्म न किया जाये तो वहाँ पर अर्द्ध विराम (;) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। या कहा जाये कि जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम विराम लेना हो और अल्प विराम (,) की अपेक्षा ज्यादा विराम (रुकना) हो वहां अर्द्ध विराम (;) का प्रयोग करते हैं।

समास होने पर इस शब्द का जो समस्तपद है वह हमें एक समाहार का बोध करा रहा है। हम जानते हैं की जब वह समास जिसका पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है तथा समस्तपद किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है।

Similar questions