Social Sciences, asked by sonikasingh3534, 22 days ago

परागैतिहासिक काल को जानने में कौन से माध्यम सहायक है​

Answers

Answered by shishir303
17

¿ प्रागैतिहासिक काल को जानने में कौन से माध्यम सहायक है​ ?

✎... प्रागैतिहासिक काल को जानने और समझने के लिए अनेक स्रोतों का प्रयोग किया जाता है। ये स्रोत मुख्यतः पुरातत्विक स्रोत होते हैं। इन स्रोतो में मुख्य स्रोत हैं...

  • प्राचीन अभिलेख
  • प्राचीन सिक्के
  • प्राचीन स्मारक और भवन
  • प्राचीन मूर्तियां
  • प्राचीन काल की चित्रकला कृतियां
  • उत्खनन में प्राप्त प्राचीन अवशेष

इसके अलावा प्रागैतिहासिक काल को जानने समझने के लिए साहित्यिक स्रोत और धार्मिक स्रोत के रूप में प्राचीन ग्रंथों का भी सहारा लिया जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions