Biology, asked by shodhanbharti693, 2 months ago

परागण एवं निषेचन में कोई तीन अंतर लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
2

[ tex ]\huge\purple{\mathbb{Answer ࿐}}[/tex]

परागण और निषेचन में अंतर::)

परागण किसे कहते हैं || what is pollination

पुष्प के परागकोष से परागकणों के उसी पुष्प अथवा दूसरे पौधे के किसी पुष्प के वर्तिकाग्र पर पहुंचने की क्रिया को परागण कहते हैं।

परागण के प्रकार || types of pollination

इसके दो प्रकार होते हैं-

(1) स्वपरागण (self pollination)

(2) परपरागण (cross pollination)

स्वपरागण (self pollination)

जिसमें एक पुष्प के परागकण उसी पुष्प के या उसी पौधे के अन्य पुष्प के वर्तिकाग्र पर पहुंचते हैं,स्वपरागण कहलाता है।

जैसे-सदाबहार,पैंजी,गुलमेंहदी, मूंगफल, खट्टी बूटी आदि में स्वपरागण होता है।

परपरागण किसे कहते है ||

what is cross pollination::

इसमें एक पुष्प के परागकण उसी जाति के किसी दूसरे पौधे पर लगे पुष्प के वर्तिकाग्र पर पहुंचते हैं,परपरागण कहलाता है।

यह कीट,वायु, जल, पक्षी अथवा जंतु द्वारा होता है।

जैसे– सूरजमुखी,गेंदा,साल्विया में कीट द्वारा,मक्का,गेहूँ,धान,घास में वायु द्वारा,आम,बबूल,सेमल में गिलहरी व चिड़ियों द्वारा होता है।

निषेचन किसे कहते हैं || what is fertilisation

बीजांड के भ्रूणकोष(embryo sac) में प्रवेश करने के बाद पराग नलिका का शीर्ष गल जाता है।

इसमें उपस्थित नलिका केंद्रक भी लुप्त हो जाता है। दोनों नर युग्मक अब भ्रूणकोष के जीवद्रव्य में मुक्त हो जाते हैं।

और इनमें से एक अंड कोशिका में घुसकर उसके केंद्रक के साथ संलयित (fuse) हो जाता है।

Answered by rubyxalxocrj82
0

Answer:

2nd time for the game of the following using an old age imag in English and the other half of his time is that you have to be in his right hand

Similar questions