"परिघटना" का प्रयुक्त उपसर्ग बताऐ
Answers
परिघटना का उपसर्ग इस प्रकार होगा...
परिघटना ► परि (उपसर्ग) + घटना (मूल शब्द)
परि उपसर्ग वाले कुछ अन्य शब्द...
परिकल्पना ► परि + कल्पना
परिस्थिति ► परि + स्थिति
परितंत्र ► परि + तंत्र
स्पष्टीकरण:
उपसर्ग : उपसर्ग (Prefix) वो शब्दांश होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।
जैसे – अविराम, प्रतिकूल, प्रकोप, स्वेच्छा, अनुरूप, अपव्यय आदि।
शब्द के अंत में उपसर्ग के समान शब्दों को प्रत्यय कहते हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
उपसर्ग से संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
निम्नलिखित शब्द में से मूल शब्द और उपसर्ग को अलग कीजिए--उपहार, बदनाम, आजन्म, अधोगति, पराधीन, बाकायदा, प्रत्यक्ष, निडर
https://brainly.in/question/20239755
═══════════════════════════════════════════
निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग और मूल शब्द छाँटकर लिखो-
1. अतिरिक्त
10. अपशब्द
2. अभिषेक
11. उपग्रह
3. सम्मुख
https://brainly.in/question/21849445
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○