Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(५) ‘पर जो असला गहना है वह तो है’ इस वाक्य से अभप्रेत भाव लिखिए ।

Answers

Answered by surendarrajawat
8
lady just kiss UCLA Kirath office focus Rohit.A.C. binary Pakistan Nolan j just use
Answered by shailajavyas
34
‘पर जो असला गहना है वह तो है’ इस वाक्य से अभिप्रेत भाव लिखिए ।
यह पंक्तियाँ पाठ ५ ईमानदारी की प्रतिमूर्ति से ली गई है | लेखक सुनील शास्त्री ने यह संस्मरण अपने पिता स्व. लालबहादुर शास्त्री के  विषय में लिखा है | लेखक की माता भी अपने पति की त्यागपूर्ण जीवनशैली में सहगामिनी थी | अतएव जब उनके गहने मुसीबत मे देने पड़े तो वे सहर्ष तैयार हो गयी | इस बात का शास्त्रीजी को दुःख था | अत: वे कहते थे कि तुम्हें हम आराम तो दे नहीं पाए तथा तुम्हारे गहने भी ले लिए | प्रत्युतर में वे कहती है कि जो असल गहना है वो है अर्थात वे शास्त्रीजी यानि अपने पति को असली गहना मानती है | वस्तुत:उन्होंने गहनों को बाह्य श्रृंगार मानकर उनका त्याग किया असल गहना अपने पति को माना है | पति की ख़ुशी मे वेे खुश थी |
Similar questions