परिजवादयाशन
गरी ५४ 0 Ravita
करानिक काप्यूटर का निर्माण चाल्या गेजने
सुरतप्यूटरों का प्रयोग हो रहा है, उनके निर्माण का श्रेय निकाला
यसरमा
1
nagerमारमामायाजा रावला है इनपुट, निर्देश, प्रोसेस तया आउटपुट जापान
पाचनरसर कहलाते हैं, कप्यूटर का प्रयोग करने वाला नांप्यूटर को जिया
काम करने को. ही पोसेरा कहते हैं, कंप्यूटर दवारावाहित नाम)
नव मस्तिष्ककी भांति कार्य करता है, कयूटर को गोलिया
जीयरिंग व्यापार आदि प्रयोग किए जाते।
Answers
Answer:
निवेश/निर्गम (input/output, इन्पुट/आउटपुट) या आई/ओ (I/O) किसी संगणक (कम्प्यूटर) और प्रयोगकर्ता या किसी अन्य सूचना प्रणाली के बीच में सूचना के संचार को कहते हैं। निवेश (input) वह संकेत होते हैं जो बाहरी दुनिया से संगणक को प्राप्त होते हैं और निर्गम (output) वह संकेत होते हैं जो संगणक से बाहरी दुनिया को जाते हैं। आमतौर से इन संकेतों का प्रसार परिधीय यंत्रों के द्वारा करा जाता है।[1][2]
अंगुलीछाप यंत्र एक प्रकार का निवेश/निर्गम यंत्र है
कुछ प्रमुख इनपुट युक्तियाँ
1) कुञ्जीपटल (की-बोर्ड) : की-बोर्ड एक प्रमुख इनपुट डिवाइस है | इसके द्वारा कम्प्यूटर में बटनों (keys) के माध्यम से डाटा इनपुट किया जाता है | की-बोर्ड को हिन्दी भाषा में कुंजी-पटल कहा जाता है क्योंकि इसमें बहुत-सी कुंजियाँ या बटन (keys) होती है, जिनके माध्यम से कम्प्यूटर को शब्द, संख्या, चिन्ह आदि इनपुट दिये जाते हैं | यह बिलकुल टाइपराइटर के समान दिखाई देता है |
2) माउस (mouse) : माउस एक विशेष प्रकार की इनपुट डिवाइस है | इसका प्रयोग हाँथ में पकड़कर किया जाता है | इसके द्वारा मॉनीटर पर कर्सर (cursor) को नियन्त्रित (control) किया जाता है, जो एक स्क्रीन पर एक तीर () की भाँति दिखाई देता है | मौसिकी ऊपरी सतह पर सामान्यतः 2 बटन होते हैं जिन्हें दायाँ बटन (right button) या बाँया बटन (left button) कहते हैं | माउस की निचली सतह में एक रबर बॉल (rubber ball) या एलईडी (LED) का प्रयोग किया जाता है जिनके साथ लगे sensor समतल सतह पर माउस के सरकने या move होने की गति को कम्प्यूटर में भेजते हैं जो स्क्रीन पर कर्सर को नियन्त्रित करता है |