Hindi, asked by pandeyshweta2190, 5 months ago

पराजय में उपसर्ग है
पर
परा
जय
पराज​

Answers

Answered by Anonymous
227

Answer:

उत्तर :-

पराजय = परा + जय = पराजय

  • उपसर्ग - परा
  • मूल शब्द - जय

{━━━━━━━━━━━━━━}

अधिक जानकारी :-

उपसर्ग -

=> ऐसे शब्दांश को कहते हैं. जो किसी शब्द के पूर्व जुड़ कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं या उसके अर्थ में विशेषता लाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। अन्य शब्दों में= शब्द के पूर्व लगने वाले शब्दांश जो कि शब्द के अर्थ को बदल दे उपसर्ग होते हैं।

उपसर्ग के भेद -

=> उपसर्गों को पाँच भागों में वर्गीकृत किया गया है-

  • 1] हिंदी के उपसर्ग 
  • 2] संस्कृत के उपसर्ग
  • 3] अव्यय उपसर्ग
  • 4] संख्या उपसर्ग
  • 5] उर्दू के उपसर्ग

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न -

उपसर्ग और प्रत्यय का अंतर उदहारण के साथ स्पष्ट कीजिए

https://brainly.in/question/1412128

Similar questions