Hindi, asked by sujalprasad12, 5 months ago

परिक्षा भावना से निकलते हुए दो शितों के
बीच संवाद लिखेंपरीक्षा भावना से निकले हुए दो मित्रों के बीच में संवाद लिखिए ​

Answers

Answered by tvishasanghvi
1

Refer to the attachment!!

Hope it helps you!!

Attachments:
Answered by Anonymous
0

विजय – अरे संजय! कैसे हुआ तुम्हारा पेपर?

संजय – मज़ा आ गया। पेपर तो बहुत अच्छा था।

विजय – पर इस बार अपठित अंश में बहुविकल्पी प्रश्न तो थे ही नहीं।

संजय – अब प्रश्नों के उत्तर देने का तरीका बदल जा गया है।

विजय – कब से हुआ यह सब?

संजय – लगता है कि जब अध्यापक ने हमें बताया और समझाया था तब तुम नहीं थे कक्षा में।

विजय – तभी तो मैं कहूँ ये पेपर कैसे उल्टा-सीधा आ गया।

संजय – याद है उन दिनों तुम खूब छुट्टियाँ करके घर बैठ जाया करते थे।

विजय – उसका परिणाम अब भुगतना पड़ रहा है। यह तो अच्छा रहा कि पाठ्यपुस्तकें मैं ढंग से पढ़कर आया था वरना पास होने के भी लाले पड़ जाते।

संजय – इस परीक्षा के बाद अब नए सिरे से पढ़ाई में जुट जाओ और सभी तरह के बदलावों को अध्यापक एवं सहपाठियों से समझ लो ताकि ऐसी स्थिति न आए।

विजय – संजय अब ऐसा ही करूँगा।

Hope it helps you

Mark as brainliest and follow me

Similar questions