परिक्षा भावना से निकलते हुए दो शितों के
बीच संवाद लिखेंपरीक्षा भावना से निकले हुए दो मित्रों के बीच में संवाद लिखिए
Answers
Refer to the attachment!!
Hope it helps you!!
विजय – अरे संजय! कैसे हुआ तुम्हारा पेपर?
संजय – मज़ा आ गया। पेपर तो बहुत अच्छा था।
विजय – पर इस बार अपठित अंश में बहुविकल्पी प्रश्न तो थे ही नहीं।
संजय – अब प्रश्नों के उत्तर देने का तरीका बदल जा गया है।
विजय – कब से हुआ यह सब?
संजय – लगता है कि जब अध्यापक ने हमें बताया और समझाया था तब तुम नहीं थे कक्षा में।
विजय – तभी तो मैं कहूँ ये पेपर कैसे उल्टा-सीधा आ गया।
संजय – याद है उन दिनों तुम खूब छुट्टियाँ करके घर बैठ जाया करते थे।
विजय – उसका परिणाम अब भुगतना पड़ रहा है। यह तो अच्छा रहा कि पाठ्यपुस्तकें मैं ढंग से पढ़कर आया था वरना पास होने के भी लाले पड़ जाते।
संजय – इस परीक्षा के बाद अब नए सिरे से पढ़ाई में जुट जाओ और सभी तरह के बदलावों को अध्यापक एवं सहपाठियों से समझ लो ताकि ऐसी स्थिति न आए।
विजय – संजय अब ऐसा ही करूँगा।
Hope it helps you
Mark as brainliest and follow me