Hindi, asked by omgunjal1101, 1 day ago

परीक्षा भवन मे जाने से आधा घंटा पहले दो सहपठियों में हुई बातचित को संवाद रूप में चिजिए |​

Answers

Answered by kartikace2006
2

Explanation:

अमर – अरे विनय! सारी तैयारी कर लिया?

विनय – हाँ अमर मैंने तो सारा पाठ्यक्रम दोहरा लिया है।

अमर – मैंने तो रात में देर तक जगकर पढ़ाई की परंतु पाठ्यक्रम पूरा न हो सका।

विनय – तूने पाइथागोरस प्रमेय के सवाल किए हैं?

अमर – नहीं विनय, मेरा तो मन घबरा रहा है। कहीं प्रश्न पत्र पूरा हल न कर पाया तो।

विनय – इस तरह दिल छोटा नहीं करते। चल जल्दी से देख, यह रहा सूत्र और इस पर आधारित सवाल।

अमर – यार एक बार और समझा दे।

विनय – ठीक है। अच्छा कुछ और?

अमर – एक बार मुझे हीरोन के सूत्र के बारे में बता दे।

विनय – यह भी आसान है। यह रहा हीरोन का सूत्र।

अमर – इस पर आधारित कोई सवाल समझा दे न।

विनय – यह देख सवाल। ऐसे करते हैं।

अमर – धन्यवाद विनय। चल अब अंदर चलते हैं। घंटी बज रही है।

विनय – बेस्ट आफ लक

Similar questions