परीक्षा भवन में प्रश्न पत्र बँटने से पाँच मिनट पहले का ऐहसास पर अनुछेद
Answers
Answered by
9
pariksha bavan mein prashn pathr dene ke panch minute pahele meri hate jhud jhate hein aur mein baghvan se prarthana karti rahthi hoon . sabhi bahut gabraye hue hote hein jaise yeh zindagi ki aakri pariksha hein. sabhi yeh sochthe hein ki exam mein vo aayega jho ve pade hein ki nahi. sab log apne dosto ke chahre dekthe rahthe hein.sab ki nazar teacher ki haatho par hoti hein.
Answered by
23
प्रश्न पत्र मिलने से 5 मिनट पहले सभी परीक्षार्थी परीक्षा भवन में अपने नियत स्थान पर बैठे मिलते हैं। उनके चेहरे के भाव तथा रंगत देखने लायक होती है। छात्र-छात्राएं आंखें बंद किए अपने इष्ट देवता से कृपा की कामना करते दिखाई देते हैं। कुछ छात्र आपस में प्रश्नों के विषय में बात करते दिखाई देते हैं तो कुछ परीक्षा भवन में उपस्थित अध्यापकों से कुछ पूछते दिखाई देते हैं। कुछ छात्र अध्यापकों से इजाजत लेकर अपनी पुस्तकों के पृष्ठ पलटने के लिए कक्षा से बाहर चले जाते हैं। कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं, जो अपनी कलम चला कर देखते हैं कि कहीं ऐसा ना हो कि एंड वक्त पर कलम धोखा दे जाए। कोई पेंसिल बनाने में लगा है तो कोई अपना सट्टा निकालने में। सत्य यह है कि सभी छात्रों के हृदय की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
.
.
.
.
I hope it helps you
Similar questions