Hindi, asked by anikaarora91, 9 months ago

परीक्षा भवन से निकले दो छात्रों की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए|plz help​

Answers

Answered by harikeshchauhan786
1

Explanation:

राधिका : कथिका, कैसा हुआ तुम्हारा हिन्दी का प्रथमपत्र?

कथिका : मैं तो बहुत प्रसन्न हूँ, क्योंकि मेरा प्रश्न-पत्र बहुत ही अच्छा हुआ और तुमने कैसे किया? राधिका : मुझे दो अंक का केवल एक प्रश्न स्पष्ट नहीं था, अतः मैं उसमें सही उत्तर न दे सकी। कथिका : वह कौनसा प्रश्न था?

राधिका : जयशंकर प्रसाद की साहित्यिक सेवा का उल्लेख कीजिए? मैने उनकी भाषा-शैली का वर्णन किया।

कथिका : तुम्हें प्रसाद जी की रचनाओं का एवं भाषा- शैली के संदर्भ में उनका योगदान बताना था। राधिका : यही तो मैं समझ न पाई और मैंने उसका गलत उत्तर लिख दिया।

कथिका : यदि तुमने भाषा-शैली के क्षेत्र में प्रसाद जी की नवीनता बताई होगी तो यह साहित्य में उनका योगदान था, अतः एक अंक तो मिल जाएगा।

राधिका : चलिए, अब तो दूसरे प्रश्न-पत्र की तैयारी करें |

कथिका : हाँ चलें।

Similar questions