Hindi, asked by arshiyarabbani2148, 1 year ago

परीक्षा की अवधि में बिजली कटौती विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन

Answers

Answered by bhatiamona
34

परीक्षा की अवधि में बिजली कटौती विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन.

रितु: यार, ज्योति परीक्षा आ रही है और हमारे घर के पास बिजली काट देते है

ज्योति: क्या हुआ बिजली का कट क्न्यु?

रितु:   तुम बताओ ज्योति, तुम्हारीं परीक्षा की तैयारी केसी चल रही है.  

ज्योति: हाय रितु, ठीक चल रही है, तुम बताओ.

रितु:   हमारे यहाँ रोज़ बिजली का कट लग जाता है.  

ज्योति: ऐसे क्न्यु.  

रितु:   पता नहीं, जब पढ़ने के वक्त रोज़ बिजली चली जाती है.

ज्योति: तुम लोग कोई शिकायत क्न्यु नहीं करते.

रितु:   कितनी बार कर दी पर कोई सुनता ही नहीं.

ज्योति: सचमुच बहुत गुस्सा आता है। जब पढ़ नहीं पाती हूं.

रितु:   तू मेरे घर आ जाना तैयारी करने.

ज्योति: घर आ जाउंगी पर परेशानी बहुत है, बिजली कटौती से.

रितु:  तुम परेशान ना हो परीक्षा तक तुम मेरे घर पे तयारी करना.

Answered by hello152
1

Answer:

hope u like

Explanation:

तनु – क्या बात है विभा? कुछ परेशान-सी दिख रही हो?

विभा – क्या कहूँ तनु, बिजली की कटौती से परेशान हूँ।

तनु – ठीक कह रही हो बहन, बिजली कब कट जाए, कुछ कह ही नहीं सकते हैं।

विभा – तनु, बिजली न होने से आज तो घर में बूंदभर भी पानी नहीं है। समझ में नहीं आता, नहाऊँ कैसे, बरतन कैसे धोऊँ।

तनु – आज सवेरे बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजने में बड़ी परेशानी हुई।

विभा – यह तो रोज़ का नियम बन गया है। सुबह-शाम बिजली कट जाने से घरेलू कामों में बड़ी परेशानी होने लगी है।

तनु – दिनभर ऑफिस से थककर आओ कि घर कुछ आराम मिलेगा, पर हमारा चैन बिजली ने छीन लिया है।

विभा – अगले सप्ताह से बच्चों की परीक्षाएँ हैं। मैं तो परेशान हूँ कि उनकी तैयारी कैसे कराऊँगी?

तनु – चलो आज बिजली विभाग को शिकायत करते हुए ऑफिस चलेंगे।

विभा – यह बिलकुल ठीक रहेगा।

Similar questions