Hindi, asked by Arjunraj7311, 6 hours ago

परीक्षा के एक दिन पूर्विो दित्ो ोंकी बातचीत का सोंर्ाि लेखन कीदिए।

Answers

Answered by sunny9305
5

Answer:

सिवान । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को भी जिले के 44 केंद्रों पर जारी रहा। परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली की परीक्षा से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर शारीरिक दूरी के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ी। कई परीक्षा केंद्रों पर थर्मल मशीन से जांच की भी व्यवस्था नहीं थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल से एक तथा शहर के दाउद मेमोरियल कन्या उच्च विद्यालय से एक छात्र को कदाचार करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पालियों की परीक्षा में जहां 69 हजार 420 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, इसमें 68 हजार 339 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1081 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय तथा महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में एसडीओ रामबाबू कुमार व एसडीपीओ पोलस्त कुमार सभी केंद्रों पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ले रहे थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:15 बजे तक चली।

plz mark me brainlist

Similar questions